पूरनपुर खंड विकास अधिकारी लखनऊ अटैच
Pilibhit News - पूरनपुर। संवादातापूरनपुर खंड विकास अधिकारी लखनऊ अटैचपूरनपुर खंड विकास अधिकारी लखनऊ अटैचपूरनपुर खंड विकास अधिकारी लखनऊ अटैच

पूरनपुर। संवादाता पूरनपुर के खंड विकास अधिकारी को यहां के लोगों से अच्छा तालमेल न होने पर लखनऊ अटैच कर दिया गया है। उनके ऊपर कई आरोप भी लगे थे और भाकियू ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। जनता और जनप्रतिनिधियों से तालमेल फींका होने पर आकांक्षी ब्लॉक पूरनपुर के बीडीओ शिरीष वर्मा का लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है। मन मुताबिक काम न करने पर एक जनप्रतिनिधि उनसे पिछले काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। खंडविकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार सहित कई आरोप लगे थे। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बीडीओ पर भ्रष्टाचार व जनता से अभद्र भाषा का प्रयोग करने से सहित कई आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था।
वीडियो को न हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। पिछले वर्ष उनको जून में बीसलपुर से पूरनपुर भेजा गया था। तैनाती के बाद से ही खंडविकास अधिकारी पर आरोप लगने लगे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।