Puranpur BDO Shirish Verma Transferred to Lucknow Amid Allegations and Protests पूरनपुर खंड विकास अधिकारी लखनऊ अटैच, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPuranpur BDO Shirish Verma Transferred to Lucknow Amid Allegations and Protests

पूरनपुर खंड विकास अधिकारी लखनऊ अटैच

Pilibhit News - पूरनपुर। संवादातापूरनपुर खंड विकास अधिकारी लखनऊ अटैचपूरनपुर खंड विकास अधिकारी लखनऊ अटैचपूरनपुर खंड विकास अधिकारी लखनऊ अटैच

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 3 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
पूरनपुर खंड विकास अधिकारी लखनऊ अटैच

पूरनपुर। संवादाता पूरनपुर के खंड विकास अधिकारी को यहां के लोगों से अच्छा तालमेल न होने पर लखनऊ अटैच कर दिया गया है। उनके ऊपर कई आरोप भी लगे थे और भाकियू ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। जनता और जनप्रतिनिधियों से तालमेल फींका होने पर आकांक्षी ब्लॉक पूरनपुर के बीडीओ शिरीष वर्मा का लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है। मन मुताबिक काम न करने पर एक जनप्रतिनिधि उनसे पिछले काफी दिनों से नाराज चल रहे थे। खंडविकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार सहित कई आरोप लगे थे। इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बीडीओ पर भ्रष्टाचार व जनता से अभद्र भाषा का प्रयोग करने से सहित कई आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था।

वीडियो को न हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। पिछले वर्ष उनको जून में बीसलपुर से पूरनपुर भेजा गया था। तैनाती के बाद से ही खंडविकास अधिकारी पर आरोप लगने लगे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।