SDM Ashutosh Gupta Seeks Explanation from 11 Lekhpals in Pilibhit Over Non-Submission of Kurras लापरवाही पर एसडीएम ने 11 लेखपालों से जवाब तलब किया, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSDM Ashutosh Gupta Seeks Explanation from 11 Lekhpals in Pilibhit Over Non-Submission of Kurras

लापरवाही पर एसडीएम ने 11 लेखपालों से जवाब तलब किया

Pilibhit News - पीलीभीत में एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने 11 लेखपालों से कुर्रे दाखिल न करने पर जवाब तलब किया है। यदि तीन दिन में स्पष्टीकरण नहीं मिला, तो आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सरकारी जमीन के बंटवारे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 1 May 2025 03:21 PM
share Share
Follow Us on
लापरवाही पर एसडीएम ने 11 लेखपालों से जवाब तलब किया

पीलीभीत। उप्र राजस्व संहिता 2006 की पत्रावली में लेखपालों द्वारा कुर्रे दाखिल न किए जाने के मामलों में एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने 11 लेखपालों से जवाब तलब किया है। तीन दिन में स्पष्टीकरण न देने पर प्रतिकूल प्रविष्टि के लिए अग्रिम प्रक्रिया की जाएगी। दरअसल सरकारी बंटवारे के आवेदनों में कुर्रे दाखिल न किए जाने के कई मामले में एसडीएम सदर के सामने आए। कुर्रे के अंतर्गत सरकारी जमीन के बंटवारे में एक प्रक्रिया के अंतर्गत दस्तावेज न्यायालय में दाखिल किए जाते हैं। इसके बाद बाद ही संबंधित के बंटवारे की प्रक्रिया की पैमाइश और अन्य प्रक्रिया आगे बढ़ती है।

पर सदर तहसील के अंतर्गत 22 मामले अब तक लंबित पड़े हैं। इनकी रिपोर्ट मिलने पर एसडीएम ने 11 लेखपालों चंद्रभान, शिल्पी जायसवाल, पुनीत यादव, अमित राना, शिल्पी गंगवार, प्रियंका शुक्ला, शिराज नसीर, नरेंद्र कुमार, संताष मिश्रा, राम स्वरूप को नोटिस जारी कर एसडीएम ने तीन दिनों में जवाब तलब किया है। ताकि तय और शासन के नियमानुसार प्रक्रिया को अमल में लाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।