पीटीआर में बदली रणनीति, मचान पर लगाया स्टाफ
Pilibhit News - पिलीभीत टाइगर रिजर्व में लंगड़ी बाघिन की खोज जारी है। वन कर्मियों की चार टीमें स्थिति का पता लगाने के लिए लगी हुई हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। एपीपीसीएफ ललित कुमार के निर्देश पर वॉच टावरों पर...

लंगड़ी बाघिन को खोजने में वन कर्मियों की टीम के पसीने छूट रहे हैं। रविवार को भी लंगड़ी बाघिन की लोकेशन नहीं मिली। एपीपीसीएफ ललित कुमार के निर्देश पर पीटीआर के वॉच टावर पर अतिरिक्त ड्यूटी लगाई हैं। पर इसके बाद भी कामयाबी नहीं मिल पा रही है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में लंगड़ी बाघिन का वीडियो वायरल होने के बाद से इसे पकड़ने या उपचार के लिए इस पर नजर रखी जा रही है। पिंजरा के इर्द-गिर्द न जाकर लंगड़ी बाघिन जंगल में ही यहां-वहां गुम है। चार टीमें वन कर्मियों की निगरानी में लगी हुई हैं। पर अब तक खोजबीन पूरी नहीं हो पा रही है।
इस बीच एपीपीसीएफ ललित कुमार ने यहां आकर अब तक के सघन चेकिंग अभियान को वॉच किया था। अब लंगड़ी बाघिन को पकड़ने के लिए वन कर्मियों की टीम अथवा कैमरा ट्रैपिंग आदि से कामयाबी न मिल पाने पर वॉच टावरों पर वन कर्मियों को लगाया गया है। वॉच टावर वन कमिर्यों की मुस्तैदी की गई है। साथ ही हर दो घंटे में रिपोर्ट ली जा रही है। महोफ रेंज के रेंजर सहेंद्र यादव ने बताया कि चूका समेत सभी आसपास के क्षेत्रों पर निगरानी करा रहे हैं। पर अब तक बाघिन की लोकेशन नहीं मिल पाई है। वॉच टावर पर अतिरिक्त कर्मियों की ड्यूटी लगा कर निगरानी करा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।