Sharda River Water Level Decreases Vehicles Resume Traffic Amidst Safety Risks शारदा नदी का जलस्तर थोड़ा कम होते ही गुजरने लगे वाहन, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSharda River Water Level Decreases Vehicles Resume Traffic Amidst Safety Risks

शारदा नदी का जलस्तर थोड़ा कम होते ही गुजरने लगे वाहन

Pilibhit News - पिछले दिनों हुई बारिश के बाद शारदा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया था, जिससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया। अब जलस्तर कम होने पर छोटे चार पहिया और दो पहिया वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन सुरक्षा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 17 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
शारदा नदी का जलस्तर थोड़ा कम होते ही गुजरने लगे वाहन

पहाड़ों पर पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अचानक बढ़ा शारदा नदी का जल स्तर अब कम होने लगा है। तीसरे दिन नदी का जलस्तर कुछ सामान्य होते ही चार पहिया छोटे और दो पहिया वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई। हालांकि यह लोग जान जोखिम में डालकर पार हो रहे है। सुरक्षा को लेकर वीडियो के माध्यम से सूचना भी रोजाना जारी की जा रही है। दो दिन पहले शारदा नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया था। इसके चलते पुल से दो पहिया और चार पहिया छोटे वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था। नदी में गड्ढा होने से खतरा भी बढ़ गया था। मंगलवार को भी ऐसी ही स्थित बनी रही। सुरक्षा को लेकर सूचना भी जारी की जा रही थी। बुधवार की सुबह जारी सूचना में नदी का पानी कुछ कम होना बताया लेकिन वाहनों की आवाजाही पर सतर्कता की बात कही गई। जलस्तर में कुछ कमी होने के बाद छोटे चार पहिया और दो पाहिया वाहनों का संचालन पानी से होकर शुरु हो गया। इसमें चार पहिया छोटे वाहन के साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को खतरा भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।