उपेक्षित पड़े पीरा ताल के सौंदर्यीकरण की आस जगी
Pilibhit News - उदयपुर गांव का पीरा ताल उपेक्षा का शिकार है। ग्रामीणों ने सांसद को पत्र भेजकर ताल के सौंदर्यीकरण की मांग की है। सांसद ने प्रदेश के पर्यटन मंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें तालाब को अमृत सरोवर का दर्जा...

पूरनपुर, संवाददाता। धार्मिक मान्यताओं को समेटे उदयपुर गांव का पीरा ताल उपेक्षा का दंश झेल रहा है।ग्रामीणों ने जब ताल को लेकर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री को पत्र भेजा जो अब ताल के सौंदर्यीकरण की आस भी बंधने लगी है। ग्रामीणों के पत्र पर सांसद ने प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री को चिठ्ठी लिखी है। गांव उदयपुर में प्राचीन पीरा बाबा का धार्मिक स्थल है। यहां पर कुछ न कुछ धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। इसी स्थान पर प्राचीन पीरा ताल भी स्थित है। यह ताल एक एकड़ में फैला हुआ है। मौजूदा समय में ताल उपेक्षा का दंश झेल रहा है जबकि यहां पर कमल के फूल काफी होते है। ताल को लेकर कुछ दिन पहले गांव के बाबा रामपाल, महेंद्रकुमार, आलोक, रामकुमार सहित कई लोगों ने सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को पत्र भेजा था। इसमें कहा गया था कि तालाब को अमृत सरोवर का दर्जा देकर सौंदर्यीकरण करवाया जाए। तालाब की मान्यता हैकि इसमें स्नान करने से पीलिया की बीमारी ठीक हो जाती है। ग्रामीणों के पत्र का संज्ञान लेकर सांसद ने प्रदेश के पयर्टन एवं संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह को चिठ्ठी लिखी है। इसमें कहा गया हैकि गांव के पीरा ताल का सौंदर्यीकरण करवाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।