दो साल से खाली चल रही पीएचसी में डॉक्टर तैनात
Pratapgarh-kunda News - सांगीपुर की दोनों पीएचसी, अठेहा और कुम्भी आइमा, में दो वर्षों के बाद डॉक्टरों की तैनाती की गई है। लंबे समय से डॉक्टरों की कमी के कारण अस्पतालों की स्थिति खराब हो गई थी। अब, डॉक्टरों की तैनाती से...

सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दो साल से लगातार खाली चल रही सांगीपुर की दोनों पीएचसी में डॉक्टर की तैनाती कर दी गई है। लंबे समय से डॉक्टर की कमी के चलते बदहाल अवस्था मे पड़ी इलाके की दोनों अस्पतालों में फिर से मरीजों का आना शुरू हो जाने से पूर्व की खोई रौनक लौटने लगी है। सांगीपुर ब्लॉक की सबसे अधिक ओपीडी करने वाली पीएचसी अठेहा से डॉ. सब्बर हसन के तबादले के बाद से ही अठेहा पीएचसी वीरान हो गई थी। यही हाल पीएचसी कुम्भी आइमा का भी रहा। डॉक्टर विहीन हुई दोनों अस्पतालों की व्यवस्था इस कदर बिगड़ गई कि यहां की सारी व्यवस्था वार्ड ब्वॉय व फार्मासिस्ट के भरोसे चलने लगी थी। अठेहा और कुम्भी आइमा पीएचसी में डॉक्टर नहीं होने से यहां के मरीजों को बीमारी बड़ी हो या छोटी सभी मौको पर पड़ोसी जनपद रायबरेली, अमेठी के अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ता था। आम जनमानस की समस्याओं को देखते हुए दोनों अस्पतालों में डॉक्टर की तैनाती को लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने जिले से लेकर शासनस्तर तक प्रयास किया। सांगीपुर के सीएचसी अधीक्षक डॉ. आनन्द तिवारी ने बताया कि खाली पड़ी दोनों अस्पतालों में पीएचसी अठेहा में डॉ. जितेंद्र कनौजिया तथा कुम्भी आइमा में डॉ. अजय कुमार निर्मल को तैनात किया गया है। डॉक्टर तैनात हो जाने से दोनों जगहों पर मरीजों को सहूलियत भी मिलने लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।