नेत्र शिविर में जांची गई लोगों की आंखें
Pratapgarh-kunda News - हीरागंज के ग्राम पंचायत राजापुर विन्धन में भाजपा नेता शैलेंद्र पांडेय के संयोजन में जानकीकुंड चित्रकूट के चिकित्सकों की टीम ने नेत्र शिविर लगाया। शिविर में नेत्र रोगियों की आंखों का परीक्षण किया गया...

हीरागंज। बाबागंज के ग्राम पंचायत राजापुर विन्धन के भाजपा नेता शैलेंद्र पांडेय के संयोजन में जानकीकुंड चित्रकूट के चिकित्सकों की टीम ने नेत्र शिविर लगाया। डॉ. संदीप पांडेय की देखरेख में टीम ने शिविर में नेत्र रोगियों की आंखों का परीक्षण किया। साधारण नेत्र रोगियों को दवाएं देकर एहतियात बरतने को कहा और मोतियाबिंद जैसे गंभीर रोगियों की आंखों के ऑपरेशन को चिह्नित किया। ऑपरेशन के लिए चिहित किए नेत्र रोगियों को एम्बुलेंस से चित्रकूट ले जाया गया, जहां उनका ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किया जाएगा। इस मौके पर दीपक मिश्रा, दीपू शुक्ला, धीरज तिवारी, पवन मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।