युवक की मौत, बाइक सवार पर केस
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के बरई गांव में 28 मार्च को पंकज और सूरज कुमार बाइक से घर लौट रहे थे। बदलावन का पुरवा मोड़ पर सचिन कुमार ने टक्कर मारी, जिससे सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,...

कुंडा। कोतवाली क्षेत्र के खान का पुरवा बरई गांव निवासी राजेन्द्र कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। 28 मार्च की शाम करीब 7:30 बजे उसका बेटा पंकज कुमार अपने भाई सूरज कुमार के साथ दूध विक्रय कर बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही वह कुंडा खनवारी मार्ग पर बदलावन का पुरवा मोड़ से अपने घर की ओर मुड़े दूसरे बाइक सवार सचिन कुमार मुराइन का पुरवा काजीपुर कुसेमर संग्रामगढ़ ने टक्कर मार दी। जिससे उसका बेटा सूरज कुमार गंभीर रुप से घायल हो गया। सीएचसी से इलाज को मेडिकल कॉलेज लखनऊ ले गए जहां इलाज के दौरान एक अप्रैल को उसकी सांस थम गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सचिन कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।