50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - प्रयागराज एसटीएफ और महेशगंज पुलिस ने 50 हजार के इनामी गैंगस्टर अरशद उर्फ अशद को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ कई मामलों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गोकशी और गैंगस्टर एक्ट शामिल हैं। उसे अन्नावां...
कुंडा, संवाददाता। गैंगस्टर के मामले में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी अपराधी को प्रयागराज एसटीएफ और महेशगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी अरशद उर्फ अशद के खिलाफ महेशगंज, जेठवारा, सोरांव, सिविल लाइंस प्रयागराज थाने में गैंगस्टर समेत विभिन्न मामलों के आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। गोकशी सहित अन्य मामलों में उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। पुलिस महानिरीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। प्रयागराज एसटीएफ के विनय तिवारी, आरक्षी हबीब सिद्दीकी, संतोष कुमार, पंकज तिवारी, प्रवीण जायसवाल, अजय कुमार, महेशगंज एसओ मुकेश कुमार सिंह ने उसे अन्नावां हनुमान मंदिर के पास से गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।