Information about monitoring committee 39 s work in Tardha तरदहा में निगरानी समिति के कार्यों की ली जानकारी, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsInformation about monitoring committee 39 s work in Tardha

तरदहा में निगरानी समिति के कार्यों की ली जानकारी

Pratapgarh-kunda News - एसडीएम ने तरदहा गांव की निगरानी समिति का निरीक्षण किया। अभिलेखों की जांच की गई। सीमित के लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 18 May 2021 03:52 AM
share Share
Follow Us on
तरदहा में निगरानी समिति के कार्यों की ली जानकारी

एसडीएम ने तरदहा गांव की निगरानी समिति का निरीक्षण किया। अभिलेखों की जांच की गई। सीमित के लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर निगरानी समितियों का गठन किया है। इन समितियों में ग्राम प्रधान, राजस्वकर्मी, एएनएम, आशा समेत पंचायतकर्मी शामिल हैं। जिनकी मॉनीटरिंग करने के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती शासन स्तर पर की गई है। ग्राम पंचायत तरदहा की निगरानी समिति का निरीक्षण करने सोमवार दोपहर में एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह व नायब तहसीलदार राज कपूर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने निगरानी समिति की ओर से किए गए कार्यों की मॉनीटरिंग भी की। समितियों का प्रमुख कार्य गांव में खासी, जुखाम व बुखार के मरीजों को चिह्नित कर उन्हें इलाज की सुविधा दिलाने एवं कोरोना के मरीज की आशंका पर उनकी जांच कराने समेत अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निगरानी समिति के निरीक्षण के दौरान प्रधान चंद्रभूषण ओझा, लेखपाल अनिल श्रीवास्तव, पुष्पा देवी, समुद्रा देवी, रानी देवी, आशा बहू, सेक्टर मजिस्ट्रेट कृपाशंकर पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।