Investigation Launched into Unregistered Clinic with Government Medicines in Pratapgarh सरकारी दवा बेचने वाले को चिह्नित कर रही जांच टीम, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsInvestigation Launched into Unregistered Clinic with Government Medicines in Pratapgarh

सरकारी दवा बेचने वाले को चिह्नित कर रही जांच टीम

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के रानीगंज अजगरा में अग्रहरि क्लीनिक पर बिना रजिस्ट्रेशन के सरकारी दवाएं पकड़ी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शुरू की है कि दवाएं मरीजों को देने की बजाय क्लीनिक को कैसे दी गईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 17 April 2025 03:36 PM
share Share
Follow Us on
 सरकारी दवा बेचने वाले को चिह्नित कर रही जांच टीम

प्रतापगढ़, संवाददाता। लीलापुर के रानीगंज अजगरा में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अग्रहरि क्लीनिक पर सरकारी दवा पकड़ी जाने की जांच कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम सीएचसी पीएचसी के साथ मेडिकल मोबाइल यूनिट और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सुराग खोज रही है। जिला मुख्यालय स्थित दवा के मुख्य स्टोर से आंकड़े जुटाने के बाद जांच टीम इस बात का पता लगा रही कि किसने दवाओं को मरीजों को देने की बजाय अग्रहरि क्लीनिक को दे दिया था। उधर एफआईआर दर्ज होने के बाद से क्लीनिक के संचालक को पुलिस तलाश रही है। रानीगंज अजगरा स्थित अग्रहरि क्लीनिक पर रविवार को चेकिंग करने पहुंची डिप्टी सीएमओ की टीम से अभ्रदता हुई थी। डिप्टी सीएमओ ने एफआईआर दर्ज कराने के साथ क्लीनिक पर सरकारी अस्पताल की दवाएं मिलने की शिकायत दर्ज कराई तो सीएमओ ने एक अलग टीम इस बात का पता लगाने के लिए गठित कर दी कि क्लीनिक पर सरकारी दवाएं किसने भेजी। इसके लिए दवाओं के बैच नम्बर से दवा के मुख्य स्टोर से सुराग खोजे जा रहे हैं। वैसे तो जांच टीम इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं, लेकिन चर्चा है कि जिनकी जांच चल रही है उसमें वे मेडिकल मोबाइल यूनिट (एमएमयू) भी शामिल हैं जिन्हें दवाएं व डॉक्टर की टीम के साथ एंबुलेंस से उन इलाकों में भेजा जाता है जहां आसपास सरकारी अस्पताल नहीं हैं और वे जिला मुख्यालय से दूर हैं। टीम इस बात का पता लगा रही है कि वहां से तो कोई झोल नहीं हुआ है। इसके साथ सीएचसी, पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों व सरकारी योजनाओं में ब्लॉकों पर भेजी जाने वाली दवाओं में भी सुराग खोजे जा रहे हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश कुमार ने जांच के बारे में कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि सीएमओ साहब का सख्त आदेश है कि जांच गुणवत्तापूर्ण होने के साथ जल्द पूरी की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।