राजमिस्त्री को घायल कर लूटी बाइक और मोबाइल
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में एक राजमिस्त्री सोनू गौतम को जर्जर सड़क पर बदमाशों ने हमला किया। बाइक धीमी होने पर एक बदमाश ने तमंचा सटाया और दूसरे ने सिर पर वार किया। बदमाश उसकी बाइक और मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस ने...

प्रतापगढ़, संवाददाता। निर्माण कार्य करने के बाद बाइक से घर जा रहे राजमिस्त्री को जर्जर सड़क के पास रफ्तार धीमी होने पर बदमाशों ने तमंचे की बट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। उसकी बाइक और मोबाइल छीनकर बदमाश भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल कॉलेज भेजा। एसपी, स्वॉट टीम ने भी रात को मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
देहात कोतवाली के बड़ी ईशीपुर निवासी हृदयपाल का 35 वर्षीय बेटा सोनू गौतम राजमिस्त्री है। वह शुक्रवार को अपाचे बाइक से शहर आया था। काम करने के बाद शाम को घर जा रहा था। सिटी कस्बे में शराब की दुकान पर देर तक रुका था। देर रात अपने गांव से एक किलोमीटर पहले पहुंचा तो जर्जर सड़क के पास रफ्तार धीमी हो गई। वहां पहले से मौजूद दो लोगों में एक ने उसका हाथ पकड़कर तमंचा सटा दिया। दूसरे ने सिर पर पीछे से वार कर घायल कर दिया। बदमाश उसका मोबाइल और बाइक लेकर भाग निकले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।