Mass Wedding Ceremony for 101 Brides on March 24 Under Raja Bhaiya s Leadership 24 मार्च को एक मंडप में होंगे 101 कन्याओं के हाथ पीले, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMass Wedding Ceremony for 101 Brides on March 24 Under Raja Bhaiya s Leadership

24 मार्च को एक मंडप में होंगे 101 कन्याओं के हाथ पीले

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में जनसत्तादल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया के निर्देशन में 24 मार्च को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में 101 कन्याओं के विवाह की तैयारी की जा रही है। वर और कन्या पक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 20 March 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
24 मार्च को एक मंडप में होंगे 101 कन्याओं के हाथ पीले

कुंडा, संवाददाता। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के निर्देशन में सामूहिक विवाह का आयोजन 24 मार्च होगा। एक मंडप के नीचे 101 कन्याओं के हाथ पीले करने की तैयारियां कई दिनों से चल रही है। वर पक्ष और कन्या पक्ष के ठहरने, भोजन, नाश्ते, शादी के मंडप, द्वारचार आदि के पंडाल सजाए जा रहे हैं। राजा भैया यूथ ब्रिगेड के बैनर तले आयोजित सामूहिक शादी समारोह में 101 कन्याओं को चयन किया गया है। वर पक्ष को टीपी इंटर कॉलेज, कन्या पक्ष को रानी गिरिजा इंटर कॉलेज, बजरंग डिग्री कॉलेज में ठहराया जाएगा। बारातियों के द्वारचार और फेरे के लिए मंडप की व्यवस्था बजरंग डिग्री कॉलेज में की जा रही है। तीनों कॉलेजों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। वर-वधू को दिए जाने वाले उपहारों के पंडाल अलग बनाए जा रहे हैं। राजा भैया प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 200 मजदूर, ब्रिगेड कार्यकर्ता कई दिनों से तैयारियों में लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।