24 मार्च को एक मंडप में होंगे 101 कन्याओं के हाथ पीले
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में जनसत्तादल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया के निर्देशन में 24 मार्च को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में 101 कन्याओं के विवाह की तैयारी की जा रही है। वर और कन्या पक्ष...
कुंडा, संवाददाता। जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के निर्देशन में सामूहिक विवाह का आयोजन 24 मार्च होगा। एक मंडप के नीचे 101 कन्याओं के हाथ पीले करने की तैयारियां कई दिनों से चल रही है। वर पक्ष और कन्या पक्ष के ठहरने, भोजन, नाश्ते, शादी के मंडप, द्वारचार आदि के पंडाल सजाए जा रहे हैं। राजा भैया यूथ ब्रिगेड के बैनर तले आयोजित सामूहिक शादी समारोह में 101 कन्याओं को चयन किया गया है। वर पक्ष को टीपी इंटर कॉलेज, कन्या पक्ष को रानी गिरिजा इंटर कॉलेज, बजरंग डिग्री कॉलेज में ठहराया जाएगा। बारातियों के द्वारचार और फेरे के लिए मंडप की व्यवस्था बजरंग डिग्री कॉलेज में की जा रही है। तीनों कॉलेजों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। वर-वधू को दिए जाने वाले उपहारों के पंडाल अलग बनाए जा रहे हैं। राजा भैया प्रतिनिधि हरीओम शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 200 मजदूर, ब्रिगेड कार्यकर्ता कई दिनों से तैयारियों में लगे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।