लूट व धोखाधड़ी के तीन आरोपी गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - पट्टी में पुलिस ने पैसा डबल करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लोगों से रुपए छीनने और लूटपाट की थी। पुलिस ने उनके पास से 50 हजार रुपए नगद और एक मोबाइल फोन...
पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। पैसा डबल करने व लोगों से लूटपाट करने तथा धोखाधड़ी के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इलाके में पैसा डबल करने के नाम पर लोगों को बुलाकर धोखे से उनका रुपए छीन लेने आदि के मामलों की लगातार शिकायतें मिल रही थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।
इसी मामले से संबंधित तीन आरोपी छोटेलाल, संतलाल और पंकज सरोज निवासी ठनेपुर गोपापुर को पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 50 हजार रुपए नगद व लूट का मोबाइल फोन बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों पर बरामदगी की धारा बढ़ाकर जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।