संदिग्ध लुटेरों की तलाश में पुलिस
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में बड़ी ईशीपुर गांव के पास बाइक और मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है। राजमिस्त्री सोनू गौतम को दो युवकों ने तमंचे से घायल कर लूट लिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के...

प्रतापगढ़, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के बड़ी ईशीपुर गांव के पास राजमिस्त्री को घायल कर बाइक और मोबाइल लूट में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। हालांकि पुलिस कई संदिग्धों को चिह्नित कर तलाश में जुटी है। संदिग्धों के भी फरार होने की दशा में उनके करीबियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। राजमिस्त्री का काम करने वाले उक्त गांव निवासी 35 वर्षीय सोनू गौतम को शुक्रवार रात घर जाते समय रास्ते में खड़े दो युवकों ने तमंचे की मुठिया से घायल कर बाइक और मोबाइल लूट लिया था। घटना के बाद लुटेरों की तलाश में जुटी देहात कोतवाली पुलिस के साथ ही स्वॉट टीम ने दूर तक के सीसीटीवी फुटेज चेक किया। शहर से उसके जाने के समय, सिटी कस्बे में शराब की दुकान के पास रुकने के दौरान के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इनसे पुलिस ने इलाके के कई संदिग्धों को चिह्नित किया। उनकी तलाश में छापामारी की गई तो कई संदिग्ध फरार हो गए थे। पुलिस उनसे घटना के समय बातचीत करने वालों को हिरासत में लेकर उनकी खोजबीन कर रही है। एसओ अभिषेक सिंह सिरोही ने बताया कि कुछ लोगों को चिह्नित कर तलाश की जा रही है। घटना का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।