पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर हमला
Pratapgarh-kunda News - आसपुर देवसरा क्षेत्र के औंगापुर में सरकारी जमीन की पैमाइश के दौरान ग्रामीणों ने राजस्व टीम पर हमला किया। राजस्व निरीक्षक को पीटा गया और उनके कपड़े फाड़ दिए गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन नामजद...

सैफाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा क्षेत्र के औंगापुर में सरकारी जमीन नवीन परती की एसडीएम के आदेश पर पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। राजस्व निरीक्षक को पीटने के साथ उनके कपड़े फाड़ दिए। राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की संयुक्त तहरीर पर आसपुर देवसरा थाने में सगे भाइयों समेत 3 नामजद एवं 4-5 अन्य महिला पुरुष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसडीएम के आदेश पर सैफाबाद हल्का के राजस्व निरीक्षक नींबू लाल व लेखपाल आनंद यादव के साथ थाने से पुलिस बल लेकर औंगापुर गांव में शुक्रवार शाम को सरकारी जमीन की पैमाइश के लिए गए थे।
राजस्व टीम ने प्रधान प्रतिनिधि इंद्रमणि यादव तथा अन्य ग्रामीणों के सामने पैमाइश शुरू की। इस बीच शिव बहादुर निषाद, लाल बहादुर निषाद सगे भाइयों के साथ इंद्रराज निषाद के अलावा चार-पांच महिलाएं और पुरुष मौके पर पहुंचे और पैमाइश रोकने के लिए कहा। सरकारी जमीन की पैमाइश होने की बात कहने पर आरोपी उग्र हो गए। पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व निरीक्षक नींबू लाल को पीटने लगे। इस दौरान उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। मामला बिगड़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस बल ने बल प्रयोग करके ग्रामीणों को वहां से दूर कर दिया। थाना आसपुर देवसरा पहुंचे राजस्व निरीक्षक ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। तीनों आरोपियों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।