सिंचाई का सामान चोरी करने का प्रयास
Pratapgarh-kunda News - कुंडा नगर पंचायत में राकेश तिवारी, प्रकाश तिवारी और राजेन्द्र प्रसाद पांडेय के खेत में चोरों ने रात में ताला तोड़कर सिंचाई का सामान चुरा लिया। सामान को इधर-उधर फेंक दिया गया, जिसमें से कुछ तालाब, खेत...

गोतनी, हिन्दुस्तान संवाद। कुंडा नगर पंचायत के राकेश तिवारी उर्फ बड़ेलाल, प्रकाश तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद पांडेय का खेत कोतवाली के करीम नगर में है। किसानों ने अपने खेतों की सिंचाई के लिए नलकूप लगवाए हैं, वहीं एक कमरे में सिंचाई का सारा सामान रख कर ताला बंद किए थे।
गुरुवार की रात चोर कमरे का ताला तोड़कर सारा सामान ले जाने के फिराक में थे फिर जाने क्या हुआ वह लोग सामान इधर-उधर फेंक कर भाग निकले। किसी का सामान तालाब में किसी का खेत में किसी का नाले में किसी का स्कूल के पास फेंक मिला। सुबह नकलूप की देख-रेख करने वाला नन्हें पाल पहुंचा तो सामान गायब देख और इधर-उधर बिखरा देख सन्न रह गया। पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।