बाइक की डिक्की तोड़ उड़ाए 50 हजार रुपये
Pratapgarh-kunda News - संग्रामगढ़ में एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की तोड़कर चोरों ने 50 हजार रुपये चुरा लिए। यह घटना 25 मार्च को हुई, जब शिव प्रसाद अग्रहरि सामान लेने गए थे। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की करतूत कैद हुई है और पुलिस...

संग्रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क किनारे बाइक खड़ी कर सामान लेने के दौरान चोरों ने बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे 50 हजार रुपये उड़ा दिए। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई, पुलिस मामले को खंगालने में लगी है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के शुक्लन का पुरवा साहेब अतेरू गांव निवासी शिव प्रसाद अग्रहरि ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 25 मार्च को करीब 3.20 बजे नन्हें यादव की दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दरवाजा बनाने को लेकर बात करने लगा। इसी बीच उसकी बाइक की डिक्की तोड़कर चोरों ने उसमें रखे 50 हजार रुपये उड़ा दिए। जब वापस बाइक के पास पहुंचा तो डिक्की टूटी और पैसे गायब देख वह अवाक रह गया। घटना स्थल के पास मौजूद सीसीटीवी फुटेज में चोरों के डिक्की तोड़कर पैसे निकालने और बाइक पर बैठ कर भागने की फुटेज साफ दिख रही है। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। एसओ सत्येन्द्र भदौरिया ने कहा कि मामले की तहरीर मिली है जांच की जा रही है जो सही होगा कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।