ऑटो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में एक युवक की मौत हो गई जब वह अपने दोस्त के साथ बाइक से लौट रहा था और ऑटो से टकरा गया। हादसा वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सुखपाल नगर के पास हुआ। युवक को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मौत...
प्रतापगढ़, संवाददाता। निमंत्रण में शामिल होने के बाद देररात दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहे युवक की सामने से आए ऑटो की टक्कर से मौत हो गई। जबकि बाइक पर मौजूद उसके साथी को मामूली चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टक्कर मारने वाले ऑटो को कब्जे में ले लिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के मोहनगंज निवासी राजकुमार गुप्ता का 19 वर्षीय बेटा रोहित गुप्ता रविवार शाम अपने दोस्त सिटकहा के 20 वर्षीय सनी के साथ रविवार शाम इलाके के महकनी गांव में निमंत्रण में गया था। रात को घर लौटते समय वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर सुखपाल नगर के पास सामने से ऑटो लेकर आ रहे मोहनगंज बाजार निवासी युवक ने सामने से टक्कर मार दिया।
इससे बाइक सवार दोनों गिरकर घायल हो गए। सड़क पर गिरने से रोहित का सिर फट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को मेडिकल कॉलेज ले गई। यहां से रोहित को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।