आधीरात बारात से लौट रहे दो युवकों की हादसे में मौत
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में बारात से लौट रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। एक युवक विद्युत पोल से टकरा गया, जबकि दूसरे को ट्रक ने कुचल दिया। दोनों घटनाएँ रात के समय हुईं और मृतकों के परिवारों ने शव का...

प्रतापगढ़, संवाददाता। बारात से शुक्रवार आधीरात बाइक से लौट रहे दो युवकों की हादसे में मौत हो गई। अंतू का युवक रानीगंज इलाके में विद्युत पोल से टकरा गया। जबकि दिलीपपुर के युवक को देहात कोतवाली के कटरा मेदनीगंज चौराहे पर ट्रक ने कुचल दिया।
अंतू के चौरा गांव निवासी मोतीलाल सोनी का 25 वर्षीय बेटा उमेश शुक्रवार रात अपने कुछ दोस्तों के साथ बाइक से रानीगंज इलाके में बारात गया था। देररात बाइक से घर लौटते समय वह रानीगंज के सराय भरत राय गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकराकर घायल हो गया। साथी उसे बाइक से ही मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां उसे मृत घोषित करते ही शव लेकर भाग निकले। परिजनों ने भी शव का पोस्टमॉर्टम कराए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।
दिलीपपुर के बशीरपुर निवासी रवींद्र शुक्ला का 18 वर्षीय बेटा आयुष उर्फ अंश दोस्तों के साथ गांव के रामराज सरोज के परिवार की बारात में शामिल होने मानधाता गया था। आधीरात वह वापस लौट रहा था। कटरा मेदनीगंज चौराहे पर पहुंचते ही हाईवे से गुजर रहे एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि बाइक पर बैठे साथी को मामूली चोटें आईं। कुचलने वाला ट्रक चालक घटना के बाद तेजी से भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।