Tragic Drowning of 15-Year-Old Student in Ganga River साथियों संग गंगा नहाने गया नौवीं का छात्र डूबा, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsTragic Drowning of 15-Year-Old Student in Ganga River

साथियों संग गंगा नहाने गया नौवीं का छात्र डूबा

Pratapgarh-kunda News - कक्षा नौ का छात्र साहिल, अपने दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया था। गहरे पानी में जाने से वह बह गया और चार घंटे बाद उसका शव मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस और गोताखोरों ने शव की खोज की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 11 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
साथियों संग गंगा नहाने गया नौवीं का छात्र डूबा

कुंडा/हथिगवां, संवाददाता। साथियों संग गंगा नहाने गया कक्षा नौ का छात्र गहरे पानी में जाने से बह गया। करीब चार घंटे बाद उसका शव नाविकों को मिला। छात्र के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से घंटों गंगा घाट पर अफरातफरी मची रही। कुंडा के उसरे बसहीपुर गांव निवासी रामू पटेल के दो बेटे हैं। 15 वर्षीय बड़ा बेटा साहिल कक्षा नौ का छात्र था। शनिवार को वह अपने गांव के ही साथियों बब्बू के 12 वर्षीय बेटे सागर पटेल, राजेश पटेल के 15 वर्षीय बेटे प्रियांशु पटेल, राम सिंह के 12 वर्षीय बेटे करन पटेल के साथ गंगा नहाने हथिगवां थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित बाबा हौदेश्वरनाथ घाट गया था।

गंगा नहाने के दौरान साहिल तैरते हुए गहरे पानी में चला गया, जबकि उसके बाकी साथी बाहर निकल आए। जब साहिल नहीं दिखा तो साथियों ने शोर मचाया और परिजनों को खबर दी। सागर ने उसे गहरे पानी में जाते देखा और मना भी किया लेकिन उसे क्या पता कि वह बह रहा है। गंगा घाट पर मौजूद लोगों ने यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस मौके पर पहुंची। जल पुलिस, गोताखोर, नाविकों की टीम बह गए छात्र को खोजने में लगाया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद घाट से कुछ दूर पर साहिल का शव मिला। इस बीच प्रधान अशरफ अली, साहिल की मां नीलम देवी समेत दर्जनों लोग गंगा घाट पर पहुंच चुके थे। छात्र का शव देखते ही परिजनों में रोना पीटना मच गया। दरोगा श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि गंगा में डूबे छात्र का शव बरामद हो गया है। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।