माता-पिता के सामने बेटा गंगा में समाया
Pratapgarh-kunda News - मानिकपुर में बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान करते समय 13 वर्षीय सुशांत गहरे पानी में डूब गया। माता-पिता की शोर मचाने के बाद नाविकों ने उसे खोजा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम...
मानिकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। वैसाख बुद्ध पूर्णिमा पर माता-पिता संग गंगा स्नान करने आया इकलौता बेटा गहरे पानी में समा गया। काफी देर बाद नाविकों ने उसे बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर घर चले गए। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार निवासी संतोष कुमार अग्रहरि सोमवार को इकलौते बेटे 13 वर्षीय सुशांत और पत्नी संतोषा के साथ बुद्ध पूर्णिमा पर गंगास्नान मानिकपुर के शाहाबाद गंगा घाट आए थे। गंगा स्नान के दौरान सुशांत गहरे पानी में समा गया। जब वह नहीं दिखा तो माता-पिता शोर मचाने लगे। गंगाघाट पर मौजूद पुलिस, नाविकों के साथ तलाश करने लगी।
दोपहर में उसे बाहर निकाला जा सका। पुलिस सुशांत को सीएचसी कालाकांकर ले गई। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।