शादी टूटने पर युवती ने फांसी लगाकर दी जान
Pratapgarh-kunda News - उदयपुर में एक 19 वर्षीय युवती ने शादी के दो दिन बाद लड़के के परिवार द्वारा इनकार किए जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के परिवार वाले शादी की तैयारी में थे, लेकिन अचानक मंगेतर ने शादी से...

उदयपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डेढ़ महीने पहले युवती की शादी तय होने के बाद परिवार के लोग तैयारी में जुटे थे कि अचानक लड़के के घरवालों ने इनकार कर दिया। इससे आहत युवती ने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे बेदुवन जोधेपुर अठेहा निवासी एक व्यक्ति की 19 वर्षीय बेटी की शादी डेढ़ महीने पहले धनापुर निवासी युवक के साथ तय हुई थी। शादी तय होने के बाद युवती के परिवार के लोग तैयारी में लगे थे। दो दिन पहले युवती का मंगेतर अपनी मां के साथ युवती के घर आया और शादी से इनकार कर दिया।
इससे युवती परेशान हो उठी। बुधवार शाम घर के लोग बाहर गए थे। इसी बीच युवती ने घर के अंदर जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद घर के अंदर गई मां ने देखा तो उसका शव फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी तय हुई थी। अचानक वर पक्ष ने इनकार कर दिया। इससे वह परेशान हो गई थी। एसओ राधेश्याम का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।