तवांग यात्रा में शामिल होने का आह्वान
Prayagraj News - प्रयागराज में भारत तिब्बत सहयोग मंच का 26वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि रीता सिंह ने तवांग यात्रा में भाग लेने का आह्वान किया। वक्ताओं ने तिब्बत की स्वतंत्रता, राष्ट्रीय एकता और सीमावर्ती...

प्रयागराज। भारत तिब्बत सहयोग मंच काशी प्रांत का 26वां स्थापना दिवस रविवार को केके कान्वेंट स्कूल दुर्गा पूजा पार्क प्रीतमनगर में हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रीता सिंह, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-प्रांत व्यवस्था प्रमुख राकेश सेंगर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डॉ. विवेक निगम एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रवादी चिंतक चारु मित्र पाठक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि रीता सिंह ने अधिक से अधिक लोगों को तवांग यात्रा में सम्मिलित होकर तिब्बत की स्वतंत्रता का संदेश देने का आह्वान किया। वक्ताओं ने सीमावर्ती राज्यों की भूमिका, राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं तिब्बत की स्वतंत्रता के मुद्दे पर विचार रखे।
अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष विजय कुमार पांडे ने की। संचालन प्रांत मंत्री मानव चौरसिया ने किया। कार्यक्रम में नगर कार्यवाह उग्रसेन, मिर्जापुर प्रभारी कमल नारायण सिंह एवं गाजीपुर प्रभारी इंद्रजीत, एवं राहुल उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।