Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAction Against Ration Dealers in Prayagraj for Short Supply and Misconduct
कम राशन देने पर कोटेदारों से वसूला 29 हजार
Prayagraj News - प्रयागराज में बांट माप विभाग ने मार्च और अप्रैल में कम राशन बांटने वाले कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की। उपभोक्ताओं को गलत तरीके से राशन देने के मामले सामने आए। जांच के दौरान 29 हजार रुपये का जुर्माना...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 07:48 PM

प्रयागराज, संवाददाता। बांट माप विभाग ने यूनिट से कम राशन बांटे जाने के मामलों में गत मार्च और अप्रैल माह में करीब दर्जनभर कोटेदारों के खिलाफ कार्रवाई की। उनसे जुर्माना वसूला गया। मामले अंदावा, फूलपुर और सोरांव क्षेत्रों के बताए जा रहे हैं। जिला बांट माप अधिकारी एसके सरोज ने बताया कि टीम संग सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं के यहां औचक जांच की गई। जिसमें उपभोक्ताओं को यूनिट से कम राशन देने और डमी कांटे से भी उपभोक्ताओं को गल्ला तौलकर देने के मामले मिले। संबंधित कोटेदारों पर कार्रवाई करते हुए 29 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।