Allahabad University Announces 321 Faculty Recruitment for Professors Associate and Assistant Professors इविवि: 321 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, करें आवेदन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad University Announces 321 Faculty Recruitment for Professors Associate and Assistant Professors

इविवि: 321 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, करें आवेदन

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नई शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कुल 321 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और अंतिम तिथि 2 मई है। अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
इविवि: 321 पदों पर होगी शिक्षक भर्ती, करें आवेदन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में नई शिक्षक भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। शिक्षक भर्ती के 321 पदों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि दो मई तय की गई है। इस बार 35 विषयों में प्रोफेसर के 65 पद, 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 127 पद और 46 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 129 पदों के विज्ञापन जारी किया गया है। अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी (महिला-पुरुष) के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये तय किया गया है। जबकि एसएसी-एसटी के अभ्यर्थियों के लिए 1000 हजार रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग महिला-पुरुष) अभ्यर्थी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। आवेदन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि दो मई तय की गई है। इसी दिन तक अभ्यर्थी फीस जमाकर अंतिम रूप से फार्म सबमिट कर सकता है। पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के कार्यकाल में अब तक शिक्षकों के 567 पदों के सापेक्ष लगभग 360 नियुक्तियां हो चुकी हैं। अन्य गैर शिक्षण सहित करीब 1100 नियुक्तियां इविवि में हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।