Anger Among Councillors as Fair Authority Removes Street Vendors in Prayagraj परेड में हटाई दुकान, पार्षद नाराज, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAnger Among Councillors as Fair Authority Removes Street Vendors in Prayagraj

परेड में हटाई दुकान, पार्षद नाराज

Prayagraj News - प्रयागराज में मेला प्राधिकरण ने फुटकर दुकानदारों को हटाया और दोबारा दुकान लगाने पर सामान जब्त करने की चेतावनी दी। इससे पार्षदों में नाराजगी है, क्योंकि ये दुकानदार श्रद्धालुओं के लिए पूजा का सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 12 April 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
परेड में हटाई दुकान, पार्षद नाराज

प्रयागराज। परेड क्षेत्र में मेला प्राधिकरण ने फुटकर दुकानदारों को हटाया और दोबारा दुकान लगाने पर सामान जब्त करने की चेतावनी दी। इससे पार्षदों में नाराजगी है। वरिष्ठ पार्षद शिवसेव सिंह, आनंद घिल्डियाल, अनुराधा, पूर्व पार्षद कमलेश सिंह, अशोक सिंह, चंद्र प्रकाश गंगा आदि ने मेला प्राधिकरण की कार्रवाई की निंदा की। पार्षदों ने कहा कि यहां पर पटरी दुकानदार पूजा का सामान बेचते हैं। प्रतिदिन यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को इन सामान की जरूरत होती है। ऐसे में इन लोगों को यहां पर रहने दिया जाए। इसमें अधिकांश दुकानदार सिंदूर, फूल, अगरबत्ती, दीया, गैलेन जैसी चीजें बेचकर अपना जीवकोपार्जन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।