नए सर्किल रेट के लिए मांगे गए प्रस्ताव
Prayagraj News - जिले में एक बार फिर सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। प्रभारी जिलाधिकारी और सीडीओ गौरव कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी जगहों का सर्वे कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 4 April 2025 10:24 PM

जिले में एक बार फिर सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ गौरव कुमार ने अफसरों संग बैठक की है। मुख्य राजस्व अधिकारी को सीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी जगह का सर्वे कराकर रिपोर्ट दें, जिसके आधार पर वहां के नए सर्किल रेट को तय किया जा सके। शहरी क्षेत्र के साथ ही विस्तारित क्षेत्र का भी पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने के लिए कहा है। सभी क्षेत्रों का सर्वे कर वहां जमीन की बाजार कीमत का आकलन किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस बार 10 फीसदी तक सर्किल रेट बढ़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।