CMP Degree College Hosts First Chaudhary Mahadev National Moot Court Competition मूट कोर्ट प्रतियोगिता में यूनाइटेड विवि की टीम विजेता, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCMP Degree College Hosts First Chaudhary Mahadev National Moot Court Competition

मूट कोर्ट प्रतियोगिता में यूनाइटेड विवि की टीम विजेता

Prayagraj News - सीएमपी डिग्री कॉलेज में पहले चौधरी महादेव राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यूनाइटेड विश्वविद्यालय की टीम विजेता बनी, जिसे 51 हजार रुपये का पुरस्कार मिला। एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
मूट कोर्ट प्रतियोगिता में यूनाइटेड विवि की टीम विजेता

सीएमपी डिग्री कॉलेज में प्रथम चौधरी महादेव राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता कराई गई। इसमें यूनाइटेड विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही। टीम को 51 हजार रुपये पुरस्कार के रूप में भेंट किया गया। एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज की टीम उपविजेता रही, जिसे 25 हजार प्रदान किया गया। लॉ कॉलेज देहरादून के स्वरूप को सर्वश्रेष्ठ शोधार्थी का अवार्ड दिया गया। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार की टीम को बेस्ट मेमोरियल अवार्ड प्रदान किया गया। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार की आस्था गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने कहा कि विधि के छात्र भारत के भविष्य हैं। बहुत से छात्र उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय में जाएंगे, एक सभ्य समाज के लिए विधि व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। बच्चों ने अच्छे तर्क दिया जिससे स्पष्ट है कि भारत की विधिक व्यवस्था अच्छे हाथों में है। एक अधिवक्ता दूसरे का शत्रु नहीं होता है, अधिवक्ता को स्पर्धा करनी चाहिए न की ईर्ष्या। विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि सहभाग करने वाले विद्यार्थियों को मूट कोर्ट बहुत कुछ सिखाता है। प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे ने कहा कि कानून का क्षेत्र केवल विश्वास पर आधारित है। अपनी छवि को बनाए रखना ही सबसे महत्वूपर्ण है। सीएमपी गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने कहा की मूट कोर्ट से परिपक्व अधिवक्ता तैयार होते हैं।

कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि मूट कोर्ट न्याय व्यवस्था का एक पूर्व अभ्यास है इससे बच्चों में आत्मविश्वास आता है। प्रो. आदेश कुमार ने कहा कि मानव की ओर से निर्मित विधि पूर्ण नहीं होती इस विधि व्यवसाय पूर्ण बनाते हैं। अधिवक्ताओं को बिना पक्षपात के समाज का भला करना चाहिए। इस अवसर पर रेनू सिंह, अनुश्री पांडेय, दिग्विजय श्रीवास्तव, अनुश्री पांडेय, डॉ. हरि दर्शन त्रिपाठी, डॉ. बबीता श्रीवास्तव, डॉ. प्रमोद कुमार, विनय त्रिपाठी, हिमांशु उपाध्याय, ऋषभ द्विवेदी, अभिषेक वर्मा एवं सागर श्रीवास्तव एवं छात्रों में प्रतिभा वर्मा, गौरी जायसवाल, दीप्ती द्विवेदी, आयुष, प्रत्यक्षा तिवारी आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।