पीडीए-नगर निगम मिलकर सुलझाएंगे नाले का विवाद
Prayagraj News - महाकुम्भ के दौरान चौड़़ी हुई सड़कों के किनारे बनाए गए नालों की कनेक्टिविटी का विवाद नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण मिलकर सुलझाएंगे। नगर आयुक्त ने इंजीनियरों के साथ बैठक कर समाधान निकालने का...

महाकुम्भ में चौड़़ी हुई सड़कों के किनारे बनाए गए नालों की कनेक्टिविटी का विवाद नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण मिलकर सुलझाएंगे। पार्षद और लोगों की शिकायतों को संज्ञान में लेकर नगर आयुक्त सीलम साई तेजा ने सोमवार को नगर निगम और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों के साथ संयुक्त बैठक कर कनेक्टिविटी का समाधान निकालने का निर्देश दिया। नगर और पीडीए के इंजीनियर मंगलवार को उन नालों का संयुक्त निरीक्षण करेंगे, जिनकी कनेक्टिविटी होनी है। आधा दर्जन नालों की कनेक्टिविटी की मांग हो रही है। ऐसे सबसे अधिक नाले कीडगंज और मुट्ठीगंज में हैं। निरीक्षण के दौरान तकनीकी पक्ष का अध्ययन करने के बाद इंजीनियर तय करेंगे कि नालों की कनेक्टिविटी कैसे होगी।
कनेक्टिविटी के बाद नगर निगम पुराने के साथ नए नालों की भी सफाई करेगा। बैठक में चर्चा के दौरान पीडीए के कार्यवाहक मुख्य अभियंता ने कहा कि उनके पास नाला साफ करने का ढांचा नहीं है। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने बताया कि बारिश से पहले नए नालों को पुराने से जोड़ने और सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। बीते शु्क्रवार को बजट पर सदन की बैठक में नए नालों की कनेक्टिविटी का मुद्दा पार्षदों ने उठाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।