फनकार गीत माला में प्रस्तुति पर झूमे लोग
Prayagraj News - बुढ़ापे की लकड़ी सेवा समिति और फनकार ग्रूप ने उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में एक गीत-संगीत कार्यक्रम आयोजित किया। लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के गानों पर सभी झूम उठे। ज्योति माहेश्वरी और शालिनी खरे ने भी...

बुढ़ापे की लकड़ी सेवा समिति और फनकार ग्रूप के संयुक्त तत्वावधान में उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में गीत-संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के गाने की प्रस्तुति पर सभी झूम उठे। ज्योति माहेश्वरी ने ज्योति से ज्योति जलाते चलो गीत की प्रस्तुति दी। शालिनी खरे ने हाय-हाय ये मजबूरी गीत प्रस्तुत किया। अनिल टंडन, उमा बनर्जी, कमलेश जोशी ने भी सदा बहार गीतों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि डॉ. पीके सिन्हा रहे। इस मौके पर मुकेश टंडन, माधवी टंडन, विशाल खरे, जया खरे, डॉ. एसपी मिश्रा, रुचि श्रीवास्तव, स्मिता कामरा, अशोक महेश्वरी, अतुल दूबे आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।