पेयजल किल्लत वाले इलाकों में भेजें टैंकर : डीएम
Prayagraj News - जसरा क्षेत्र में गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक का जायजा लिया और जलापूर्ति के लिए टैंकर...

गर्मी में पेयजल की समस्या से जूझ रहे जसरा क्षेत्र का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। लोगों से समस्या की जानकारी ली और निर्माणाधीन ओवर हेड टैंक को देखा। उन्होंने अफसरों को निर्माण कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया। किल्लत वाले इलाकों में टैंकर से जलापूर्ति के निर्देश दिए। गर्मी शुरू होते ही क्षेत्र के शंकरगढ़, जसरा, कोरांव जैसे इलाकों में पेयजल की समस्या से लोग परेशान हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। जसरा पहुंचने के बाद उन्होंने यहां के लोगों से बात की। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि कुछेक जगह तो पानी बिल्कुल नहीं है।
इसके बाद डीएम निर्माणाधीन टंकी को देखने पहुंचे। बताया गया कि निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है। जल्द ही निर्माण पूरा हो जाएगा। प्रशासन इस वक्त जसरा, कोरांव, शंकरगढ़ और मांडा क्षेत्रों में जलापूर्ति के लिए टैंकर भेज रहा है। पेयजल संकट वाले क्षेत्रों की स्थिति ब्लॉक ग्राम पंचायत मजरों की संख्या भेजे गए टैंकर मेजा 15 15 04 जसरा 10 10 02 कोरांव 15 15 01 शंकरगढ़ 23 23 01 मांडा 23 28 23
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।