भाषण में आदित्य, चित्रकला में सिंदरा नूर, निबंध में रिया प्रथम
Prayagraj News - पृथ्वी दिवस के अवसर पर लाला मनमोहन दास इंटर कॉलेज झूंसी में वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कार दिए गए और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।...

पृथ्वी दिवस के अवसर पर नगर निगम की ओर से लाला मनमोहन दास इंटर कॉलेज झूंसी में वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण में कक्षा आठ के आदित्य प्रथम, कक्षा 9 के धीरजराम द्वितीय, कक्षा आठ की एंजेल निषाद तृतीय स्थान पर रहीं। चित्रकला/पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा चार की सिंदरा नूर प्रथम, कक्षा सात की शगुन द्वितीय, कक्षा दस की जानवी निषाद तृतीय रहीं। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 12 की रिया निषाद प्रथम, कक्षा 12 की राधिका निषाद द्वितीय और कक्षा पांच की साहिब बानो तृतीय रहीं। मुख्य अतिथि जोनल सुदर्शन चन्द्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य निरंजन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।