Fatal Accident in Naini DCM Truck Collides with Dumper Driver Dies डंपर में घुसा डीसीएम ट्रक, ड्राइवर की मौत, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsFatal Accident in Naini DCM Truck Collides with Dumper Driver Dies

डंपर में घुसा डीसीएम ट्रक, ड्राइवर की मौत

Prayagraj News - नैनी में भंडरा कॉटेज के पास एक डंपर से डीसीएम ट्रक की टक्कर में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद डंपर चालक भाग गया। डीसीएम में लदे खरबूजे सड़क पर फैल गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 11 April 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
डंपर में घुसा डीसीएम ट्रक, ड्राइवर की मौत

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के भंडरा कॉटेज के पास सड़क पर खड़े डंपर में पीछे से डीसीएम ट्रक जा घुसा। हादसे में डीसीएम चालक की मौके पर ही मौत है गई। टक्कर होते ही चालक डंपर लेकर भागने लगा लेकिन 100 मीटर तक डीसीएम भी घसीटता चला गया जिसके बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डीसीएम में लदा खरबूजा ड्राइवर के केबिन और सड़क पर फैल गया। मूरतगंज का रहने वाला डीसीएम चालक था। वह खरबूजा लादकर छतनार मध्यप्रदेश से फैजाबाद जा रहा था। सूचना पर चौकी प्रभारी मामा भांजा अरविंद कुमार मौके पर पहुंचकर शव को ट्रक से बाहर निकलवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।