Income Tax Inspector Madan Kumar Stars in New Web Series Gulgula Focused on Education Department Corruption वेब सीरीज ‘गुलगुला में नजर आएंगे आयकर निरीक्षक, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIncome Tax Inspector Madan Kumar Stars in New Web Series Gulgula Focused on Education Department Corruption

वेब सीरीज ‘गुलगुला में नजर आएंगे आयकर निरीक्षक

Prayagraj News - प्रयागराज के आयकर निरीक्षक मदन कुमार एक नई वेब सीरीज 'गुलगुला' में अभिनय कर रहे हैं, जो शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर आधारित है। मदन ने 50 से अधिक नाटकों में अभिनय किया है और कई चर्चित वेब सीरीज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 March 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
वेब सीरीज ‘गुलगुला में नजर आएंगे आयकर निरीक्षक

प्रयागराज, संवाददाता। आयकर विभाग के आयकर निरीक्षक मदन कुमार एक बार फिर अपने अभिनय का कौशल दिखाने जा रहे हैं। वह कई चर्चित वेब सीरीज में अभिनय कर चुके हैं। अब नई वेब सीरीज ‘गुलगुला की शूटिंग कर रहे हैं। जो शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार पर केंद्रित है। सीरीज जून में रिलीज होगी। खास बात है कि शूटिंग के लिए उन्हें विभाग से छुट्टी लेने की जरूरत नहीं पड़ती, बल्कि छुट्टी के दिन शूटिंग के लिए जाते हैं। बचपन से ही सांस्कृतिक गतिविधियों में रुचि रखने वाले निरीक्षक प्रयागराज में पिछले 25 वर्षों में 50 से अधिक नाटकों में अभिनय कर चुके हैं। मदन कुमार ने मैक्स प्लेयर व अमेजॉन प्राइम पर रक्तांचल, फिसड्डी, टीवीएफ की कोर्ट कचहरी, हैरी बवेजा की भागवत, प्रख्यात निर्माता-निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की घमासान व प्रकाश झा की वेब सीरीज लालबत्ती में भी अभिनय किया है। जबकि दूरदर्शन के प्रख्यात धारावाहिक धरती का लाल, जेलर की डायरी व जेल में है जिंदगी में नजर आए थे।

उन्होंने बताया कि अभिनय मेरा शौक है, लेकिन इसकी वजह से नौकरी प्रभावित नहीं होती है। गुलगुला की शूटिंग मेजा व करछना में हो रही है। शूटिंग मई तक चलेगी। सीरीज में मेरी भूमिका बीएसए के पीए की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।