Indian Railways Launches 5 Summer Special Trains for Tourist Destinations मालदा, आनंद विहार, उधना और पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsIndian Railways Launches 5 Summer Special Trains for Tourist Destinations

मालदा, आनंद विहार, उधना और पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन

Prayagraj News - भारतीय रेलवे ने गर्मियों में घूमने के लिए पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें मालदा टाउन, आनंद विहार, उधना, दानापुर, डा. अंबेडकरनगर और पटना के लिए चलाई जाएंगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 29 March 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
मालदा, आनंद विहार, उधना और पटना के लिए समर स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने पांच जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। गर्मी में घूमने जाने के लिए मालदा टाउन, आनंद विहार टर्मिनल, उधना, दानापुर, डा. अंबेडकरनगर और पटना के लिए ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन सभी ट्रेनों की समय सारिणी रेलवे प्रशासन ने जारी कर दी है। ये समर स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी होकर चलेंगी। ट्रेन नंबर 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार आठ अप्रैल की रात दो बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में नौ अप्रैल को आनंद विहार से सुबह पांच बजे आएगी। 03413 मालदा टाउन-दिल्ली 12 अप्रैल की रात 11:15 बजे और वापसी दिल्ली से 13 अप्रैल को रात 10:25 बजे प्रयागराज जंक्शन पर आएगी। 03417 मालदा टाउन-उधना 13 अप्रैल की सुबह 3:55 बजे छिवकी रेलवे स्टेशन पर आएगी। वापसी में 15 अप्रैल की सुबह 10:05 बजे छिवकी पहुंचेगी। 09027 उधना-दानापुर चार अप्रैल की सुबह छिवकी रेलवे स्टेशन पर 7:05 बजे आएगी। वापसी में पांच अप्रैल की रात 12:10 बजे पहुंचेगी। इसी तरह 09343 डा. अंबेडकरनगर-पटना चार अप्रैल से 27 जून तक छिवकी रेलवे स्टेशन होकर चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।