शिक्षा विभाग की योजनाओं का जायजा लेंगे अफसर
Prayagraj News - प्रयागराज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत 18 मंडलों में निरीक्षण के लिए कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी 'स्कूल चलो अभियान', डीबीटी एप की सत्यापन प्रक्रिया, और विभिन्न शिक्षा सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा...
प्रयागराज। समग्र शिक्षा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए सभी 18 मंडलों में एक-एक कमेटी गठित की गई है। प्रयागराज मंडल की जिम्मेदारी संयुक्त निदेशक समग्र शिक्षा (माध्यमिक) राजकुमार को दी गई है। उनके साथ एससीईआरटी के उपनिदेशक प्रभात मिश्रा सहयोगी होंगे। यह टीम सामुदायिक सहभागिता के तहत 'स्कूल चलो अभियान' में नवीन नामांकन एवं उसे 'डिजिटल प्रवेश पंजिका' पर अंकित करने, सत्र 2025-26 में प्रोन्नत छात्रों को डीबीटी एप्प/पोर्टल पर सत्यापित करने, चयनित विद्यालयों में 'लर्निंग बाई डूइंग कार्यक्रम संचालन और कक्षा चार से आठ तक पाठ्य-पुस्तकों/कार्यपुस्तिकाओं के वितरण की स्थिति देखेगी। निर्माण कार्य के तहत कम्पोजिट स्कूल ग्रांट की धनराशि के उपभोग, विद्यालय में 19 मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण, कक्षा छह से आठ व कक्षा तीन से पांच के लिए फर्नीचर आपूर्ति, मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय और मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था से अनुबन्ध के अलावा पीएमश्री के तहत स्वीकृत निर्माण कार्यों की स्थिति देखेगी। इसके अलावा गुणवत्ता शिक्षा, रिमीडियल शिक्षण, खेलकूद सामग्री व लाइब्रेरी बुक्स की खरीद, उपलब्धता एवं प्रयोग की स्थिति का जायजा लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।