जिले के 414 परिषदीय स्कूलों में 50 से कम बच्चे
Prayagraj News - प्रयागराज में 414 परिषदीय विद्यालयों में छात्रसंख्या 50 से कम है। बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों की सूची तैयार की है और प्रधानाध्यापकों को नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सबसे कम छात्र संख्या...
प्रयागराज। जिले के 414 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में छात्रसंख्या 50 से भी कम है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों की सूची तैयार करते हुए संबंधित प्रधानाध्यापकों को नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। शंकरगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अमरपुर में सबसे कम मात्र तीन बच्चे पंजीकृत हैं। इसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दोमहर में चार बच्चे अध्ययनरत हैं। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धरहरिया और प्राथमिक विद्यालय केचुआडीह धोबियान बस्ती करछना में पांच-पांच बच्चे ही पंजीकृत हैं। शंकर के प्राथमिक विद्यालय हरखुरिया और नौबस्ता जबकि उरुवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय नौबस्ता में छह-छह विद्यार्थी हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय मौहरिया शंकरगढ़ में सात, करछना के प्राथमिक विद्यालय केचुआडीह व प्राथमिक विद्यालय लगरीपट्टी, प्राथमिक विद्यालय तेंदुआ शंकरगढ़ और उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरशाहपुर में नौ-नौ बच्चे पंजीकृत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।