डिजि...महापौर पहुंचे पार्क, बोले-एक सप्ताह में हो सुंदरीकरण
Prayagraj News - प्रयागराज के दारागंज में शास्त्री ब्रिज के बीच बने पार्क की बदहाली पर महापौर ने गंभीर रुख अपनाया। ‘हिन्दुस्तान’ में खबर प्रकाशित होने के बाद महापौर ने पार्क का निरीक्षण किया और सफाई करवाई। उन्होंने...

प्रयागराज। दारागंज में गंगा तिराहे से शास्त्री ब्रिज के बीच दो हजार वर्गमीटर में बने पार्क की बदहाली पर महापौर ने गंभीर रुख अपनाया है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में ‘बोले प्रयागराज के तहत पार्क की स्थिति पर खबर प्रकाशित होने पर शुक्रवार को मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी खुद पार्क का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने पार्क की सफाई कराई और लोक निर्माण विभाग के अफसरों को निर्देश दिया कि व्यवस्था को बहाल कराएं। बता दें कि आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने शुक्रवार के अंक में अपने ‘बोले प्रयागराज अभियान के तहत पार्क की बदहाली पर ‘पार्क का न रख सके ख्याल, कम से कम प्रधानमंत्री के नाम की रख लेते लाज शीषर्क से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसमें बताया गया था कि इस पार्क का वजूद धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। यहां घास की कटाई नहीं हो रही है। इसकी रेलिंग भी जगह-जगह टूट रही है। पार्क के बाहर जल निकासी का भी प्रबंध नहीं किया गया है। जिसके बाद पार्क पहुंचे महापौर निरीक्षण के दौरान बेहद गंभीर थे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि महाकुम्भ के दौरान जो भी कार्य हुए हैं, उसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। निरीक्षण के दौरान महापौर तमाम खामियां मिलीं। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए जिसे जिम्मेदारी दी गई है वो इसे प्रमुखता से पूरा करें। ऐसा न करने पर सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
शुक्रिया हिन्दुस्तान
यह पार्क अभी महाकुम्भ के दौरान बना था। स्थानीय नागरिकों को इसके निर्माण से बहुत खुशी हुई, लेकिन महाकुम्भ के बाद ही इसकी देखरेख होना बंद हो गई। ‘हिन्दुस्तान अखबार ने क्षेत्रीय लोगों की इस समस्या को समझा और प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके लिए ‘हिन्दुस्तान का आभार।-जितेंद्र सोनकर
गंगा के किनारे पार्क होने से हम सभी को बहुत खुशी हुई थी। यहां सुबह के वक्त बैठने में काफी सुकून मिलता था। जैसे ही महाकुम्भ खत्म हुआ, लोगों ने इसका ध्यान देना ही बंद कर दिया। अफसरों की अनदेखी को ‘हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके लिए ‘हिन्दुस्तान को शुक्रिया।-त्रिलोक सोनकर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।