एसआरएन अस्पताल में लावारिस भटकती रही बच्ची
Prayagraj News - कटहुला की शालू अपनी ढाई साल की बेटी के साथ एसआरएन अस्पताल इलाज के लिए आई थीं। बच्ची को भाई को सौंपकर शालू सर्जरी विभाग चली गईं। जब बच्ची रोने लगी, तो शालू कुरकुरे लेने गईं। बच्ची अकेले मानसिक रोग...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 08:42 PM

कटहुला की रहने वाली शालू मंगलवार को इलाज कराने एसआरएन अस्पताल आई थीं। उनके साथ ढाई साल की बेटी भी थी। ओपीडी में पर्चा बनवाने के बाद शालू इलाज के लिए सर्जरी विभाग चली गईं। बच्ची को अपने भाई को सौंप दिया था। बच्ची रोने लगी तो वह उसे ओपीडी के पास छोड़कर बाहर कुरकुरे लेने चला गया। तब तक बच्ची धूप में रोते हुए मानसिक रोग विभाग के पास पहुंच गई। वह किसी का नाम नहीं बता पा रही थी। अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड ने लावारिस बच्ची के बारे में पुलिस चौकी को सूचना दी। एक घंटे बाद शालू को उसकी बच्ची मिल सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।