Mother s Day Celebration at St Columbus School with Dance and Gratitude सेंट कोलंबस स्कूल में बच्चों ने माताओं के चरण पखारे, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMother s Day Celebration at St Columbus School with Dance and Gratitude

सेंट कोलंबस स्कूल में बच्चों ने माताओं के चरण पखारे

Prayagraj News - हनुमानगंज स्थित सेंट कोलंबस ग्रुप ऑफ स्कूल में मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने अपनी माताओं के प्रति प्रेम और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने नृत्य और गायन प्रस्तुत किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 10 May 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
सेंट कोलंबस स्कूल में बच्चों ने माताओं के चरण पखारे

हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सेंट कोलंबस ग्रुप ऑफ स्कूल शाखा हनुमानगंज में शनिवार को धूमधाम से मातृ दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने अपनी माता के प्रति प्रेम सम्मान और आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य कप्तान एसएन दुबे ने ''मां, मां होती है'' पर एक बेहद मार्मिक कविता प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्री-प्राइमरी के नन्हें मुन्नें बच्चे शानवी, अर्णव, आयुष, जया, प्रतीक, दरूद, एलिना आदि ने नृत्य, गायन, लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कर मां के प्रति कृतज्ञता जताई। बच्चों ने शालिनी, गौरी, आसरा फातिमा, फातमीन, उन्नति, अनुराग मिश्रा आदि शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपनी माताओं के चरण पखार आरती उतारी। म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में अभिभावक प्रदीपिका सिंह विजेता रहीं।

विद्यालय के निदेशक जितेंद्र तिवारी ने उपस्थित माताओं का आभार जताते हुए कहा बच्चों की प्रथम शिक्षक मां ही होती। अंत में माताओं को उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।