बसवार का पुराना कूड़ा निस्तारण में मदद करेगा बैंक ऑफ बड़ौदा
Prayagraj News - नगर निगम ने बसवार में कूड़े के पहाड़ को समाप्त करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ समझौता किया है। यह करार दो साल के लिए है, जिसमें बैंक कूड़ा निस्तारण पर करोड़ रुपये खर्च करेगा। नगर निगम स्वच्छता के...

नगर निगम अब बसवार में कूड़े का पहाड़ समाप्त करने के लिए बैंकों की मदद ले रहा है। इस कड़ी में नगर निगम ने बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हाथ मिलाया। इससे पहले कूड़ा निस्तारण के लिए नगर निगम ने भारतीय स्टेट बैंक से भी करारा किया है। नगर निगम के नए भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कूड़ा निस्तारण को लेकर नगर निगम और बैंक ऑफ बड़ौदा ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। करार दो साल का है। इस अवधि में बैंक कूड़ा निस्तातरण पर करोड़ रुपये खर्च करेगा। स्टेट बैंक इसी काम के लिए 25 लाख रुपये खर्च कर रहा है। दोनों करार के तहत बसवार के मैदान में भरा लगभग ढाई लाख टन कूड़ा निस्तारण का व्यय बैंक करेंगे। इसमें मजदूरों की पगार भी देंगे।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि बसवार में कूड़े का पहाड़ खत्म कर देश का दूसरा शहर बनना चाहता है। अभी तक सिर्फ अहमदाबाद ही कूड़े का पहाड़ समाप्त कर पाया है। देश के बाकी शहरों की स्थिति ठीक नहीं है। नगर निगम और बैंक के बीच करार के बाद महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सफाईकर्मी 24 घंटे काम कर रहे हैं। इस काम में बैंक ऑफ बड़ौदा का सहयोग काफी सराहनीय है। कार्यक्रम में नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, अंबरीश कुमार बिंद, जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।