ससुराल गए युवक की संदिग्ध दशा में मौत
Prayagraj News - कौशाम्बी के भीखपुर मेंडवारा गांव में एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। युवक के पास जहरीले पदार्थ की खाली शीशी मिली। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव...

कसेंदा (कौशाम्बी), हिन्दुस्तान संवाद एयरपोर्ट थाने के भीखपुर मेंडवारा गांव में ससुराल गए युवक की शुक्रवार रात संदिग्ध दशा में मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के पास जहरीले पदार्थ की खाली पड़ी शीशी मिली है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। भीखपुर मेंडवारा गांव निवासी हरिश्चंद्र पुत्र जोखुलाल ने अपनी पांच बेटियों में सबसे बड़ी बेटी मोनी की शादी कौशांबी थाने के मेंड़हा गांव निवासी 35 वर्षीय कमलेश पुत्र देवराज के साथ सन् 2010 में की थी।
गत तीन महीने से मोनी मायका में माता-पिता के साथ रहती है। जबकि पति कमलेश अहमदाबाद में मजदूरी करता था। हरिश्चंद्र के अुनसार तीन दिन पहले उनका दामाद उनके घर आया था। शुक्रवार को वह बेटे अंकित, नन्हा, बेटी अंकिता का आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रयागराज के धोबीघाट गया था। शाम को लौटने के बाद वह घूमने के लिए चला गया। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। खेतों की तरफ खोजबीन के दौरान वह बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा मिला। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। समीप ही जहर की खाली शीशी पड़ी थी। परिजन उसे सीएचसी चायल ले गए। सीएचसी में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।