Mystery Deepens in Nursery Student s Death in Prayagraj Teacher Statements Under Scrutiny छात्र की मौत के मामले में शिक्षिकाओं ने दिए अलग-अलग बयान, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsMystery Deepens in Nursery Student s Death in Prayagraj Teacher Statements Under Scrutiny

छात्र की मौत के मामले में शिक्षिकाओं ने दिए अलग-अलग बयान

Prayagraj News - प्रयागराज के नैनी में नर्सरी के छात्र की मौत के मामले में शिक्षिकाओं के बयानों में असंगति सामने आई है। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने शिक्षिकाओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 18 May 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
छात्र की मौत के मामले में शिक्षिकाओं ने दिए अलग-अलग बयान

प्रयागराज। नैनी के महेवा पट्टी में पढ़ने वाले नर्सरी के छात्र की मौत का रहस्य और उलझ गया है। शनिवार को चाका के खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने स्कूल की उन दोनों शिक्षिकाओं का चयान दर्ज किया, जिनपर अभिभावकों ने बच्चे की पिटाई करने के आरोप लगाए हैं। दोनों का अलग-अलग गया। अपना बयान लिया गया। दोनों को छिपाने की कोशिश की जा रही है, इस वजह से यह मामला अब और भी उलझ गया है। उधर, पुलिस भी इस मामले की गहनता से छानबीन करते हुए साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है। माना जा रहा है कि पुलिस को आगे की कार्रवाई में बीईओं की ओर से दर्ज किया गया बयान महत्वपूर्ण साबित होगा।

बता दें किमहेवा पट्टी के एक किराना व्यापारी का साढ़े तीन साल का बेटा बीते गुरुवार को एक निजी स्कूल में अचेत हालत में मिला था। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस प्रकरण में परिजनों को तहरीर पर दो शिक्षिकाओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है हालांकि पुलिस ने अभी किसी को नामजद करने के बजाए अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इसी सिलसिले में खंड शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को उन दोनों शिक्षिकाओं का बयान दर्ज किया। इस दौरान दोनों शिक्षिकाओं ने उस दिन के घटनाक्रम की जो जानकारी दी है वह पूरी तरह से मेल नहीं खा रही है, जिसकी वजह से यह मामला अब और भी पेचीदा हो गया है। दोनों के बयानों से से ऐसा लग रहा है कि जानबूझ कर तथ्यों को छिपाने की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के शरीर में तीन चोट पाई गई है, उसमें से एक चोट उसके निजी अंग पर मिली है। मृत छात्र के परिजन और उसका भाई जो घटनाक्रम बता रहा है उससे दो चोट लगने की बात तो समझ में आ रही है पर तीसरी चोट कैसे पहुंची, यह इस मामले में एक बड़ा सवाल है। जिसका उत्तर तलाशने के लिए पुलिस स्कूल से लेकर घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ता पड़ताल कर रही है, इसबीच ऐसी जानकारी मिल रही है कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरा लगा ही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।