सरकार असरदार कदम उठाए : प्रमोद तिवारी
Prayagraj News - प्रयागराज में राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की और कहा कि कांग्रेस पार्टी देशहित में केन्द्र...

प्रयागराज। पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गुरुवार को राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने सिविल लाइंस स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार को विपक्ष और देश की जनता को विश्वास में लेकर सबसे असरदार कदम आतंकवाद के खिलाफ उठाना चाहिए। जिसमें कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला भारत पर सीधा हमला है। सरकार से उचित जवाब देने की मांग की है। प्रमोद तिवारी ने कहा की कांग्रेस पार्टी केन्द्र सरकार के फैसले का समर्थन करेगी, जो देशहित में होगा। उन्होंने आतंकी हमले में मृतकों और पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। कहा कि पूरा देश सीमापार आतंकवाद के खतरे से लड़ने के लिए एकजुट है। ये कायरतापूर्ण लक्षित हमला मानवता पर एक धब्बा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।