Prayagraj Faces Heatwave Power Infrastructure Unprepared for Rising Temperatures गर्मी में रुलाएगी बिजली, 54 स्थानों पर काम अभी भी अधूरा, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Faces Heatwave Power Infrastructure Unprepared for Rising Temperatures

गर्मी में रुलाएगी बिजली, 54 स्थानों पर काम अभी भी अधूरा

Prayagraj News - प्रयागराज में इस बार अधिक गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। बिजली विभाग की तैयारियां अधूरी हैं, जिससे शहरवासियों को परेशानी हो सकती है। परियोजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 11 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी में रुलाएगी बिजली, 54 स्थानों पर काम अभी भी अधूरा

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इस बार अधिक गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग लगातार चेतावनी जारी कर रहा है कि तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। ऐसे में अगर बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बिजली विभाग ने भले ही तैयारियों का दावा किया हो, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत चल रहे बिजली सुधार कार्य अभी भी 54 स्थानों पर अधूरे हैं। कहीं जर्जर तार बदले जाने बाकी हैं तो कहीं ओवरलोड की समस्या से निपटने के लिए लोड बढ़ाना बाकी है। यदि ये कार्य समय पर पूरे नहीं हुए, तो गर्मी बढ़ने पर ट्रांसफॉर्मर फुंकने की घटनाएं आम हो जाएंगी।

इस परियोजना के तहत प्रयागराज के फेज-एक और फेज-दो क्षेत्रों में कुल 70 किलोमीटर में तार बदलने और लोड बढ़ाने का कार्य प्रस्तावित है। नैनी के टीएसएल उपकेंद्र में अंडरग्राउंड तारों को बदला जा रहा है। वहीं मेडिकल कॉलेज फीडर, पीडी पार्क फीडर और एमजी मार्ग फीडर में ओवरहेड लाइन को केबल में बदला जा रहा है। गुलाब बाड़ी, कटेहरा मन्नेदर्जी, लकड़मंडी और जीमल नगर जैसे क्षेत्रों में पुराने, जर्जर तार बदले जा रहे हैं। न्यू एमईएस से संगम चौराहा, तेलियरगंज उपकेंद्र से एसबीआई तक, और टीबी कॉलोनी पुलिस चौकी क्षेत्र में ओवरलोडिंग की समस्या है, जहां लोड बढ़ाने की योजना बनाई गई है।

हाल के दिनों में करेली और कालिंदीपुरम क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर जलने की घटनाएं हो चुकी हैं। चीफ इंजीनियर प्रमोद सिंह स्वयं जीपीएस तकनीक के माध्यम से कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। पोल लगने के बाद उनकी फोटो जीपीएस टैगिंग के साथ शेयर की जा रही है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।