Prayagraj Mayor and Councillors Complete Two-Year Term with Cleanliness Drive and Celebration घाट की स्वच्छता के साथ शुरू हुआ ‘दो साल बेमिसाल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Mayor and Councillors Complete Two-Year Term with Cleanliness Drive and Celebration

घाट की स्वच्छता के साथ शुरू हुआ ‘दो साल बेमिसाल

Prayagraj News - प्रयागराज में महापौर और पार्षदों का दो वर्षीय कार्यकाल सोमवार को पूरा हुआ। गंगा घाट की सफाई के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिसमें विधायक पूजा पाल और नगर आयुक्त भी शामिल हुए। शाम को नगर निगम के तुलसी पार्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 26 May 2025 12:23 PM
share Share
Follow Us on
घाट की स्वच्छता के साथ शुरू हुआ ‘दो साल बेमिसाल

प्रयागराज। महापौर और पार्षदों दो वर्षीय कार्यकाल सोमवार को पूरा हो गया। खास दिन पर नगर निगम में शाम को भव्य आयोजन होगा। खास दिन की शुरुआत गंगा घाट की सफाई के साथ शुरू हुई। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी सुबह पार्षदों के साथ दशाश्वमेध घाट की सफाई की। घाट के स्वच्छता अभियान में विधायक पूजा पाल के साथ नगर आयुक्त सीलम साई तेजा के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। शाम को नगर निगम के तुलसी पार्क में ‘दो साल बेमिसाल कार्यक्रम होगा। शाम चार बजे से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ‘दो साल बेमिसाल पुस्तिका का विमोचन करेंगे।

महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बताया कि दो साल के कार्यकाल में नगर निगम ने शिवालय पार्क बनाया। भगवान ब्रह्मा, महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा लगाई। खेलो प्रयागराज का आयोजन किया। साहित्य तीर्थ स्थल का निर्माण आदि का काम कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।