Anil Ambani Reliance Infrastructure cleared 3300 crore rupee debt standalone net debt down to zero 3300 करोड़ रुपये चुकाकर 'कर्ज मुक्त' हुई अनिल अंबानी की कंपनी, 4387 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Reliance Infrastructure cleared 3300 crore rupee debt standalone net debt down to zero

3300 करोड़ रुपये चुकाकर 'कर्ज मुक्त' हुई अनिल अंबानी की कंपनी, 4387 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का अब कोई बकाया नहीं रह गया है। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 3300 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 May 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
3300 करोड़ रुपये चुकाकर 'कर्ज मुक्त' हुई अनिल अंबानी की कंपनी, 4387 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा

अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्टर ने वित्तीय मोर्चे पर एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। बैंकों और वित्तीय संस्थानों से रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर अपना स्टैंडअलोन नेट डेट जीरो पर ले आई है। यानी, कंपनी पर बैंकों और वित्तीय संस्थानों का अब कोई बकाया नहीं रह गया है। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी कर्ज मुक्त हो गई है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 3300 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है। कंपनी ने यह बात एक्सचेंज फाइलिंग में कही है।

4387 करोड़ रुपये का मुनाफा
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को चौथी तिमाही में 4387 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है। वहीं, मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का एडजस्टेड इबिट्डा तिमाही आधार पर 681 पर्सेंट बढ़कर 8876 करोड़ रुपये रहा है। अगर पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो टैक्स भुगतान के बाद रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 4938 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी को 1609 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। पूरे साल वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड इबिट्डा दोगुना से ज्यादा बढ़कर 12,288 करोड़ रुपये रहा है और ऑपरेटिंग इनकम सालाना आधार पर 7 पर्सेंट बढ़कर 23,592 करोड़ रुपये रही है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्टर की कंसॉलिडेटेड नेटवर्थ 31 मार्च 2025 को 14,287 करोड़ रुपये पहुंच गई है। एक साल पहले की समाान अवधि में यह 8,428 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें:इजरायल से मिला रॉकेट लॉन्चर सप्लाई करने का ऑर्डर, डिफेंस कंपनी के शेयर बने रॉकेट

1600% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 1600 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी के शेयर 29 मई 2020 को 16.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 26 मई 2025 को 291.90 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों में 190 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक साल में रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में 71 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 350.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 143.70 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।