नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Prayagraj News - प्रयागराज में धूमनगंज थाने की पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी रवि कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर पंचायत भवन के पास से पकड़ा गया। पीड़ित परिवार ने कुछ...

प्रयागराज। धूमनगंज थाने की पुलिस ने नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी रवि कुमार को मुखबिर की सूचना पर उमरपुर नीवां के निकट पंचायत भवन के पीछे से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले एक परिवार ने अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी रवि कुमार निवासी उमरपुर नीवां के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी। इसी बीच रविवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी रवि कुमार पंचायत भवन के पीछे खड़ा है। वह कहीं भागने में फिराक में लगा हुआ है।
पुलिस ने तत्काल दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।