Clash Over Garbage Disposal Leads to Violent Confrontation in Kamalganj कूड़ा डालने को लेकर चले लाठी डंडे , पांच महिलाओं सहित नौ घायल, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsClash Over Garbage Disposal Leads to Violent Confrontation in Kamalganj

कूड़ा डालने को लेकर चले लाठी डंडे , पांच महिलाओं सहित नौ घायल

Farrukhabad-kannauj News - कमालगंज में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस झड़प में नौ लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, जबकि दूसरे पक्ष ने दावा किया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 28 May 2025 01:16 AM
share Share
Follow Us on
कूड़ा डालने को लेकर चले लाठी डंडे , पांच महिलाओं सहित नौ घायल

कमालगंज । कूड़ा डालने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गये । मारपीट के बीच लाठी डंडे चले । इसमें नौ लोग घायल हो गये । दोनों ओर से पुिलस से िशकायत की गयी है। गांव मकरंद नगर बस निवासी जितेंद्र ने पुिलस को बताया कि सुबह करीब आठ बजे करीब उसकी जमीन पर पड़ोसी जयवीर जबरन कब्जा कर रहे थे जब विरोध किया तो उसके साथ गाली गलौज करने लगे तथा डंडा लाठी सरिया से लैस होकर आये जयवीर,कौशल काजल , कांती देवी ने हमला बोल दिया बचाने आई प्रियांशी ,पूनम ,कमला देवी ,भाई लालू को सरिया लाठी डांडा से मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया ।उधर

दूसरी ओर जयवीर ने लिखाई रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी घर के पास तालाब पर कूड़ा डालने गई थी वहां पहले से गांव के ही हेम सिंह, लालू , जितेंद्र ,सगंम, प्रियांशी ,पूनम ,कमला देवी घात लगाए बैठे थे । सभी लोग हमला बार हो गये और सरिया, डंडा, लाठी से मारपीट करने लगे मारपीट में नीलमा देवी,कौशल घायल हो गए । पुलिस ने दोनों ओर से जांच कर कार्रवाई का भरोसा िदया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।